फुटबॉलर डिओगो जोटा की मौत के बाद लिवरपूल ने जर्सी नंबर 20 को किया रिटायर
लिवरपूल एफसी ने पुर्तगाल के फॉरवर्ड डिओगो जोटा की मौत के बाद उनकी याद में उनकी जर्सी नंबर 20 को हमेशा के लिए रिटायर करने का फैसला किया है। जोटा ने 2020 में लिवरपूल जॉइन किया था। गौरतलब है कि डिओगो जोटा और उनके भाई की स्पेन में हुई एक कार दुर्घटना में मौत हो गई है।