फूड राइटर ने बताया, 'पहाड़ों पर क्यों ज़्यादा अच्छी लगती है मैगी'

फूड राइटर कुणाल विजयकर ने बताया है कि 'मैगी पहाड़ों पर ज़्यादा क्यों अच्छी लगती है'। उन्होंने कहा कि मैगी आसानी से बन जाती है और यह भारत में पहाड़ों पर सस्ता और सर्वाइवल फूड बन गई। उन्होंने कहा कि कुछ स्टॉल्स पर सिर्फ मैगी ही मिलती है। उन्होंने कहा, "सोचिए, ठंड है और...अचानक उस स्टॉल पर...मैगी की खुशबू आए।"

Load More