फैन ने की प्रीति ज़िंटा की उम्र व चेहरे पर टिप्पणी, ऐक्ट्रेस बोलीं- मेरा दिमाग चेहरे से बेहतर है
अभिनेत्री प्रीति ज़िंटा ने X पर उनसे 'इस उम्र में भी इतनी खूबसूरत कैसे दिखती हैं?' पूछने वाले एक फैन को जवाब देते हुए लिखा, "मैं इस उम्र (50-वर्ष) में कैसी दिखती हूं...हॉट टॉपिक बन गया है।" उन्होंने लिखा, "मुझे लगता है कि...मेरा दिमाग मेरे चेहरे से बेहतर है...मर्दों से कभी ये नहीं पूछा जाता...उनकी बस उपलब्धियां देखी जाती हैं।"