फैन ने मांगी ₹2000 की मदद तो नीरज चोपड़ा ने दिया बड़ा तोहफा, कर दिया वीवीआईपी इंतज़ाम

जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक फैन की बेंगलुरु में 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' देखने की इच्छा पूरी की है। कोयंबटूर के रंजीत ने X पर लिखा, "कोई ₹2000 की मदद कर दे तो...जाकर मैच देख लूं।" नीरज ने लिखा, "आपके लिए पूरा वीवीआईपी अनुभव इंतज़ार कर रहा है...आपकी यात्रा का खर्च मैं उठाऊंगा।" उन्होंने उसके ठहरने का इंतज़ाम भी किया।

Load More