फोन पर दिखे यह लाइट तो समझ लें कोई हैक कर रिकॉर्ड कर रहा है वीडियो, तुरंत करें यह काम

कुछ स्मार्टफोन में स्क्रीन पर छोटी हरी लाइट जली दिखती है जो कैमरा/माइक ऑन होने का संकेत देती है। अगर फोटो-वीडियो लेने और कॉलिंग के अलावा यह लाइट जली दिखे तो हो सकता है कि कोई हैकर आपका वीडियो या ऑडियो रिकॉर्ड कर रहा है। इसे रोकने के लिए संबंधित ऐप की सेटिंग्स बदलें या उसे डिलीट कर दें।

Load More