फोनपे की ब्लॉक डील पर CE Info Systems के शेयर धड़ाम, निवेशकों के ₹909 करोड़ हुए स्वाहा
फोनपे ने MapMyIndia की पैरेंट कंपनी सीई इंफो सिस्टम्स के 28.6 लाख शेयरों को ₹1,750 प्रतिशेयर के भाव पर बेचा है। इस ब्लॉक डील के बाद सीई इंफो सिस्टम्स के शेयर गुरुवार को 8% टूटे और निवेशकों के ₹909.63 करोड़ स्वाहा हो गए। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 28.2% बढ़कर ₹48.6 करोड़ पहुंचा था।