फिनफ्लुएंसर ने बताए साइड इनकम करने के 3 तरीके, कहा- ₹25,000/माह तक कमा सकते हैं
फिनफ्लुएंसर अक्षत श्रीवास्तव ने 3 ऐसे तरीके बताए हैं जिससे कोई व्यक्ति साइड इनकम कर सकता है। श्रीवास्तव के मुताबिक, इनमें 'वीडियो एडिटिंग (एआई टूल्स के इस्तेमाल को सीखना), 'न्यूज़लेटर मैनेजमेंट' और 'डिजिटल असिस्टेंट' (ऐसी सभी ट्रिक सीखें जिससे किसी का समय बच सके और उन्हें ऑर्गनाइज़ होने में मदद मिले) शामिल हैं। इन जॉब्स से ₹25,000/माह तक मिल जाएंगे।