फिनफ्लुएंसर ने बताया आपके फोन में ज़रूर होने चाहिए ये 5 सरकारी ऐप्स

फिनफ्लुएंसर नेहा नागर ने एक वीडियो में कहा है कि लोगों के फोन में कौन-कौनसे 5 सरकारी ऐप्स ज़रूर होने चाहिए। उन्होंने कहा, "आरबीआई डायरेक्ट ऐप (गवर्नमेंट बॉन्ड, टी-बिल्स व सॉवरेन गोल्ड में निवेश के लिए), एमपरिवहन (वाहन संबंधी सभी दस्तावेज़ स्टोर करने के लिए), डिजिलॉकर, डिजियात्रा (एयरपोर्ट पर फास्ट चेक-इन के लिए) और आयकर विभाग की एआईएस ऐप।"

Load More