फेमिना मिस इंडिया निकिता ने कॉम्पटीशन से पहले हील्स पर स्प्रे कर पूरा किया था विनिंग लुक
मध्य प्रदेश की निकिता पोरवाल ने फेमिना मिस इंडिया 2024 का खिताब जीतने से पहले अपनी हील्स को ड्रेस से मैच कराने के लिए उसपर स्प्रे किया था और अपना विनिंग लुक पूरा किया था। निकिता ने इंस्टाग्राम पर इसका एक वीडियो शेयर कर लिखा, "आखिरी मिनट की गड़बड़ी के लिए आखिरी मिनट में जुगाड़ की ज़रूरत होती है।"