फ्री में ब्रेस्ट सर्जरी करवा रही इन्फ्लुएंसर की हुई मौत, एक दिन पहले डॉक्टर संग की थी पार्टी
तुर्किये में कॉस्मेटिक सर्जरी के दौरान एक 31-वर्षीय सिंगर व इन्फ्लुएंसर की मौत हो गई है। अस्पताल के प्रमोशन के बदले मुफ्त में लाइपोसंक्शन, ब्रेस्ट एनलार्जमेंट प्रोसिजर और नोज़ जॉब करवा रही महिला ने सर्जरी से एक रात पहले डॉक्टर संग पार्टी की थी। वह अगले दिन सर्जरी के लिए तैयार नहीं थी लेकिन डॉक्टर ने उसपर दबाव डाला था।