फ्रांस की डिफेंस कंपनी से पारस डिफेंस को मिला ड्रोन बनाने का ऑर्डर, आज भी 4% चढ़े शेयर
पारस डिफेंस ऐंड स्पेस टेक्नोलॉजीज़ के शेयर बुधवार को भी 4.25% की तेज़ी के साथ बंद हुए। इससे पहले मंगलवार को भी कंपनी के शेयरों में तेज़ी दिखी थी। कंपनी ने मंगलवार को बताया था कि उसे फ्रांस की डिफेंस कंपनी सेरबैयर से 30 यूनिट CHIMERA 200 ड्रोन काउंटरमीज़र सिस्टम की डिलीवरी के लिए ₹22.21 करोड़ का ऑर्डर मिला है।