फ्रांस के शख्स ने करीब 4 घंटे तक बर्फ से भरे डिब्बे में रहकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
फ्रांस के आंद्रे बेलिबी एलुमु नामक शख्स ने बर्फ से भरे एक डिब्बे में करीब 4 घंटे 5 मिनट तक रहकर पुरुष श्रेणी में गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। आंद्रे ने ऑटिज़्म बीमारी को लेकर लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए इस चुनौती को लेने का फैसला किया। दरअसल, आंद्रे की बेटी भी इस बीमारी से जूझ रही है।