फ्रांस में ₹8.55 करोड़ में नीलाम हुई कलाकार अगस्टे रोडिन द्वारा बनाई गई मूर्ति
फ्रांस के एक नीलामीघर ने प्रख्यात कलाकार अगस्ते रोडिन की 1892 में बनाई गई 11 इंच की संगमरमर की मूर्ति 'डेस्पायर' को करीब ₹8.55 करोड़ में नीलाम किया है। नीलामीघर ने बताया कि यह मूर्ति 1906 में एक नीलामी में बिकने के बाद लापता हो गई थी और इसे अगस्ते रोडिन की नकल माना जा रहा था।