फ्रांसिसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का मोम का पुतला म्यूज़ियम से हुआ चोरी
फ्रांसिसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का मोम का पुतला पेरिस के एक वैक्सवर्क म्यूज़ियम से चोरी हो गया है। एएफपी ने पुलिस सूत्र के हवाले से बताया कि चोरी के पीछे ग्रीनपीस पर्यावरण कार्यकर्ता होने का दावा करने वाले अज्ञात लोग हैं। बकौल सूत्र, 3 लोग पर्यटक बनकर सेंट्रल पेरिस के संग्रहालय में घुसे और इमरजेंसी एग्ज़िट से बाहर निकल गए।