फिर 84,000 के पार हुआ सेंसेक्स, आखिरी कारोबारी दिन निवेशकों ने कमाए ₹2.6 लाख करोड़
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 303 अंक बढ़कर 84,058 पर बंद हुआ व निफ्टी में 88 अंक की तेज़ी देखी गई। इस हफ्ते सेंसेक्स व निफ्टी करीब 3% चढ़े हैं। इस तेज़ी के साथ आज निवेशकों की संपत्ति में ₹2.6 लाख करोड़ का इज़ाफा हुआ और निफ्टी बैंक ने भी आज फिर नया ऑल टाइम हाई बनाया।