फिर से डेट पर जाने से डरती थीं सोहेल खान की पूर्व पत्नी, कहा- डर लगता है कि मेरी हत्या न हो जाए

अभिनेता सोहेल खान की पूर्व पत्नी सीमा सजदेह ने तलाक के बाद फिर सिंगल होने और डेट पर जाने को लेकर बातचीत की है। उन्होंने कहा, "डेट पर जाना मेरे लिए सबसे बुरा था...हर कोई मुझसे कहता था- 'जाओ, मज़े करो। उससे मिलो, बातें करो'...लेकिन मैं सोचती थी अगर उसने मुझे मार दिया तो? अगर वह सीरियल किलर निकला तो?"

Load More