फिर से दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी Nvidia

चिपमेकर एनवीडिया बाज़ार पूंजीकरण में माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़कर एक बार फिर विश्व की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है। शेयर की कीमत में बीते 5 दिनों में 6% से अधिक की वृद्धि के साथ गुरुवार तक एनवीडिया का बाज़ार पूंजीकरण $3.427 ट्रिलियन रहा जबकि माइक्रोसॉफ्ट का बाज़ार पूंजीकरण $3.41 ट्रिलियन रहा। वहीं, एप्पल का बाज़ार पूंजीकरण $2.98 ट्रिलियन है।

Load More