फ्लाइट में लड़की के कंधे पर गोविंदा ने रखा अपना सिर, लोगों ने किया ट्रोल

अभिनेता गोविंदा का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह फ्लाइट में एक लड़की के कंधे पर सिर रखते दिख रहे हैं। कथित तौर पर गोविंदा वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे व बैकग्राउंड में उनकी फिल्म का गाना सुनाई दे रहा है। वीडियो पर एक रेडिट यूज़र ने लिखा, "हद कर दी आपने!" अन्य ने कहा, "लड़की...असहज दिख रही है।"

Load More