फिलीपींस ने भारतीय पर्यटकों को वीज़ा-फ्री प्रवेश की दी अनुमति
फिलीपींस ने वीज़ा नियमों में संशोधन करते हुए भारतीय पर्यटकों को अधिकतम 14 दिनों की अवधि के लिए बिना वीज़ा के प्रवेश की अनुमति दी है। यह श्रेणी केवल पर्यटन के लिए लागू है व इसका विस्तार नहीं होगा। यात्रियों को प्रवेश के समय ऐसा पासपोर्ट दिखाना होगा जो उनकी नियोजित यात्रा अवधि के बाद कम-से-कम 6-माह तक वैध हो।