फ्लिपकार्ट के वीडियो में पतियों को कहा गया 'बेवकूफ', आलोचना होने पर कंपनी ने दिया जवाब

फ्लिपकार्ट के वीडियो में पतियों को 'बेवकूफ' कहे जाने की आलोचना हो रही है। एक X हैंडल ने यह वीडियो शेयर कर लिखा, "अब आगे से ये बेवकूफ मर्द आपका...पूर्ण बहिष्कार करेंगे।" इस पर फ्लिपकार्ट ने कहा, "यह वीडियो गलती से पोस्ट हो गया…जैसे ही हमें गलती का एहसास हुआ, हमने इसे तुरंत हटा लिया…आपत्तिजनक वीडियो के लिए खेद है।"

Load More