फिल्म 'हाईवे' में भी थे पंचायत के 'बनराकस', शेयर किया फिल्म व सीरीज़ के वायरल डांस का मीम
'पंचायत' सीरीज़ के चौथे सीज़न में 'विधायक जी' और अपने वायरल डांस को लेकर सीरीज़ में 'भूषण उर्फ बनराकस' का किरदार निभाने वाले ऐक्टर दुर्गेश कुमार ने 'हाउ इट स्टार्टेड, हाउ इट्स गोइंग' मीम शेयर किया है। मीम में 'पंचायत' सीरीज़ के डांस के साथ फिल्म 'हाईवे' में अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ दुर्गेश कुमार का डांस दिख रहा है।