फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' से 'दम मारो दम' गाना हटाने वाले थे देव आनंद: आशा भोसले
गायिका आशा भोसले ने 'रिपब्लिक वर्ल्ड' को बताया है कि दिवंगत ऐक्टर-फिल्ममेकर देव आनंद ने फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' के गाने 'दम मारो दम' को फिल्म से हटाने का सोचा था। आशा के अनुसार, इसकी वजह यह थी कि देव आनंद को गाने में 'दम मारो दम' और 'हरे कृष्णा हरे राम' के बोल एकसाथ रखना आपत्तिजनक लगा था।