फिल्म इंडस्ट्री के अनदेखे नायकों के आशियाने की पहल करेगी म्हाडा

फिल्म अभिनेत्री आशा पारेख ने म्हाडा सीईओ संजीव जायसवाल से मुलाकात कर फिल्म इंडस्ट्री के टेक्नीशियनों को सस्ते घर देने की योजना पर चर्चा की। पुणे और वसई-विरार में पहले आओ, पहले पाओ सिस्टम से ये घर मिलेंगे। आशा पारेख की संस्था घरों की लागत का हिस्सा वहन करेगी, जिससे ये और भी किफायती होंगे।

Load More