फ्लोरिडा जा रहे Cruise Ship से समुद्र में गिरी 5 वर्षीय बच्ची, बचाने के लिए पिता भी कूदा

बहामास से दक्षिण फ्लोरिडा जा रहे डिज़्नी क्रूज़ शिप में अपने परिवार संग सफर कर रही 5 वर्षीय एक बच्ची खेलते समय समुद्र में गिर गई। इसके बाद बच्ची का पिता भी समुद्र में गिरी अपनी बेटी को बचाने के लिए समुद्र में कूद गया। बचाव दल ने शख्स और उसकी बेटी को सुरक्षित बाहर निकालकर उनकी जान बचा ली।

Load More