फास्ट डिजिटल पेमेंट्स का ग्लोबल लीडर है भारत का UPI सिस्टम: IMF

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने बताया है कि भारत का UPI सिस्टम फास्ट डिजिटल पेमेंट्स के मामले में ग्लोबल लीडर बन गया है। 2016 में लॉन्च हुए UPI से हर महीने 18 अरब+ ट्रांजैक्शन हो रहे हैं। भारत में 85% डिजिटल ट्रांजैक्शन UPI से हो रहे हैं जबकि दुनिया के 50% रियल-टाइम डिजिटल पेमेंट इसी सिस्टम से हो रहे हैं।

Load More