फेस मास्क छोड़ते हैं माइक्रोप्लास्टिक और कैमिकल्स: स्टडी
कोवेंट्री यूनिवर्सिटी की स्टडी में पाया गया है कि फेस मास्क पानी में माइक्रोप्लास्टिक और कैमिकल छोड़ते हैं जिससे इंसानों और वातावरण दोनों को खतरा है। स्टडी के अनुसार, सर्जिकल मास्क की तुलना में फिल्टरिंग फेसपीस (मास्क का प्रकार) 3-4 गुना अधिक सूक्ष्म प्लास्टिक कण छोड़ते हैं। अधिकांश कण अत्यंत सूक्ष्म थे जिनका आकार 100 माइक्रोमीटर से भी कम था।