फैसला लेने के बाद मुझे बताया गया: 'पटौदी ट्रॉफी' का नाम बदलने पर सचिन ने तोड़ी चुप्पी

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भारत-इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज़ का नाम 'पटौदी ट्रॉफी' से बदलकर 'तेंदुलकर-ऐंडरसन ट्रॉफी' रखने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "यह फैसला बीसीसीआई और ईसीबी के हाथ में था...मुझे फैसला लेने के बाद इसकी जानकारी दी गई।" उन्होंने कहा, "मैंने टाइगर पटौदी (पूर्व क्रिकेटर) को खेलते हुए नहीं देखा...पर उनकी बहुत कहानियां सुनी हैं।"

Load More