फर्ज़ी दूतावास चलाने वाले हर्षवर्धन ने लंदन से किया है MBA, पिता थे बड़े उद्योगपति

गाज़ियाबाद (यूपी) में फर्जी दूतावास चलाने के आरोप में गिरफ्तार 47 वर्षीय हर्षवर्धन जैन ने गाज़ियाबाद से बीबीए और लंदन से एमबीए किया है। आरोपी के पिता उद्योगपति थे और वह गाज़ियाबाद की जैन रोलिंग मिल के मालिक थे और राजस्थान में उनकी इंदिरा व जेडी मार्बल्स नाम से माइंस थीं। हर्षवर्धन ने दुबई में भी कई कंपनियां बनाई थीं।

Load More