फर्टिलाइज़र्स कंपनियों के शेयर में दिखा ज़बरदस्त उछाल, इन वजहों से खरीदारी की लग गई होड़
फर्टिलाइज़र्स कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को ज़बरदस्त उछाल देखा गया। फर्टिलाइज़र्स ऐंड केमिकल्स ट्रावनकोर और पारादीप फॉस्फेट्स के शेयर कारोबार के दौरान क्रमशः 17% तक और 4% से ज़्यादा उछल गए। मार्केट एनालिस्ट्स के अनुसार, इस उछाल के पीछे समय से पहले मॉनसून का आगमन और यूरोपीय देशों से अधिक ऑर्डर मिलने की उम्मीद बड़ी वजहें रहीं।