फराह के दावे 'हीरोइन के हाथों पर थूकते हैं आमिर खान' पर आमिर के रिऐक्शन का वीडियो हुआ वायरल

इंटरनेट पर एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है जिसमें फराह खान कह रही हैं, "आमिर खान हीरोइन से कहते थे कि 'मुझे हाथ पढ़ने दो और फिर उस पर थूककर भाग जाते थे'।" वीडियो में फराह आमिर से कहती हैं, "अब नया प्रैंक करो।" इसके बाद आमिर कहते हैं, "जिस हीरोइन के हाथ पर थूका है...वह नंबर वन हो गई।"

Load More