फर्ज़ी है: 'भारतीय यूज़र्स को 28 दिन का फ्री मोबाइल रिचार्ज दे रही सरकार' दावे पर केंद्र
केंद्र सरकार ने उस दावे को 'फर्ज़ी' बताया है जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'फ्री मोबाइल रिचार्ज योजना' के तहत सभी भारतीय यूज़र्स को ₹239 का 28-दिन वाला रिचार्ज देने का वादा किया है। रिचार्ज के लिए एक लिंक पर क्लिक करने को कहा गया है। सरकार ने कहा, "ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही।"