ब्राज़ीलियाई मॉडल को फिटेड ड्रेस और लंबे बूट्स पहनने को लेकर वैटिकन छोड़ने को कहा गया
34-वर्षीय ब्राज़ीलियाई मॉडल जूजू विएरा ने कहा है कि उन्हें 'ठीक से कपड़े न पहनने' को लेकर वैटिकन सिटी से निकाल दिया गया। फिटेड ड्रेस और लंबे बूट्स पहनकर गईं विएरा के मुताबिक, सेंट पीटर्स बैसिलिका ने उन्हें यह कहकर जाने को कहा कि वह जगह प्रार्थना के लिए है। बकौल विएरा, "मैं शर्मिंदा थी...अपमानित महसूस कर रही थी।"