फिल्म इंडस्ट्री में राइटर्स को बहुत कम मेहनताना मिलता है: 'लुका छुपी' के लेखक रोहन शंकर

फिल्म 'लुका छुपी' और 'सूरज पे मंगल भारी' के राइटर रोशन शंकर ने फिल्म इंडस्ट्री में लेखकों को अधिक महत्व ना मिलने को लेकर बातचीत की है। उन्होंने कहा, "लेखकों पर बहुत ज़िम्मेदारी होती है...ताकि कहानी को दर्शकों की तारीफ मिल सके लेकिन फिल्म की सफलता में योगदान के लिए उन्हें बहुत कम मेहनताना मिलता है...इस कु-प्रचलन को बदलना होगा।"

Load More