फिल्म 'ओम- द बैटल विदइन' में आदित्य रॉय कपूर के साथ काम करेंगी संजना सांघी
'दिल बेचारा' फेम अभिनेत्री संजना सांघी 'ओम- द बैटल विदइन' में आदित्य रॉय कपूर के साथ काम करेंगी। ज़ी स्टूडियो, अहमद खान और उनकी पत्नी शाएरा द्वारा निर्मित फिल्म का निर्देशन कपिल वर्मा करेंगे। अहमद ने कहा, "डेब्यू फिल्म में संजना ने अपना किरदार परिपक्वता से निभाया। 'ओम' में उनका रोल युवा लड़की का है जो बड़ी ज़िम्मेदारियां निभाती है।"