फिल्म 'ओमकारा' का रीमेक और 'देसी बॉयज़' का सीक्वल बनाया जाएगा: फिल्ममेकर आनंद पंडित
फिल्ममेकर आनंद पंडित और निर्माता पराग सांघवी ने घोषणा की है कि फिल्म 'ओमकारा' का रीमेक और 'देसी बॉयज़' का सीक्वल बनाया जाएगा। आनंद ने कहा कि दोनों फिल्में अपने समय में दर्शकों के बीच खूब पसंद की गईं और नई पीढ़ी के दर्शकों के लिए इन हिट फिल्मों की कहानियों को आगे बढ़ाने का यह सही समय है।