फिल्ममेकर जोसफ मनु जेम्स का 31 वर्ष की उम्र में केरल में हुआ निधन
अपनी फिल्म 'नैंसी रानी' की रिलीज़ से कुछ दिन पहले फिल्ममेकर जोसफ मनु जेम्स (31) का केरल के एर्नाकुलम ज़िले के एक अस्पताल में शुक्रवार को निधन हो गया। राजागिरी अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया कि मनु को निमोनिया था। अभिनेत्री अहाना कृष्णा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "आपके साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था, आपकी आत्मा को शांति मिले।"