फिल्ममेकर्स ने 'चुरा के दिल मेरा' का रीमिक्स बनाया, उसका गोबर कर दिया: सिंगर कुमार सानू

गायक कुमार सानू ने कहा है, "रीमिक्स से पहले निर्माता-निर्देशक को थोड़ा सोचना चाहिए।" उन्होेंने अपने गाने 'चुरा के दिल मेरा' के रीमिक्स को लेकर कहा, "उन्हें पता था कि यह गाना बहुत लोकप्रिय है...उन्होंने उस गाने को चुना और फिर उसका गोबर कर दिया।" बकौल सानू, गाना रीमिक्स कराना हो तो ओरिजिनल सिंगर से गवाना चाहिए।

Load More