फेसबुक यूज़र्स की प्रोफाइल से 'धार्मिक व राजनीतिक विचारों' वाली जानकारी हटाएगी मेटा

फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा 1 दिसंबर से फेसबुक यूज़र्स की प्रोफाइल से 4 जानकारियां हटाने जा रही है जिसमें धार्मिक विचार, राजनीतिक विचार, यूज़र का पता और 'इन्ट्रेस्टेड इन' शामिल हैं। फेसबुक के प्रवक्ता के मुताबिक, "यह फेसबुक को नैविगेट करने और इसके इस्तेमाल में आसानी के लिए किया गया है...यूज़र्स को इन जानकारियों के हटने पर...नोटिफिकेशन भेजा जाएगा।"

Load More