फेसबुक व इंस्टाग्राम ने 18 साल से कम उम्र के यूज़र्स के लिए सीमित की ऐड टार्गेटिंग

फेसबुक, मेसेंजर और इंस्टाग्राम ने मंगलवार को कहा कि उनके प्लैटफॉर्म्स पर ऐडवर्टाइज़र्स अब से 18-साल से कम उम्र (कुछ देशों में इससे बड़े) वाले लोगों को सिर्फ उनकी उम्र, लिंग और लोकेशन के आधार पर टार्गेट कर सकेंगे। अब तक इस आयु वर्ग के लिए ऐड टार्गेटिंग दूसरे ऐप्स/वेबसाइट्स पर उनकी गतिविधियों या दिलचस्पियों के आधार पर स्वीकृत थी।

Load More