फैन ने शास्त्री का स्केच शेयर कर कहा- 2 घंटे में बनाया है; उन्होंने कहा- प्लीज़, मिटा दे यार

ट्विटर पर 'सवाल-जवाब' सेशन के दौरान एक फैन ने पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री का स्केच शेयर कर कहा, "सर, 2 घंटे लगाकर आपका यह स्केच बनाया है...प्लीज़ रिप्लाय (कर दीजिए)।" शास्त्री ने जवाब देते हुए लिखा, "प्लीज़, मिटा दे यार 😭😭।" एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, "रवि भाई आज अद्भुत फॉर्म में हैं...यह ट्रेसर बुलेट की तरह है।"

Load More