फैन ने शूटर अभिनव बिंद्रा से पूछा, 'आप इतनी जल्दी रिटायर क्यों हो गए', उन्होंने दिया जवाब

शूटर अभिनव बिंद्रा के ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने के 14 साल पूरे होने पर एक फैन ने एक ट्विटर पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूछा कि वह इतनी जल्दी रिटायर क्यों हो गए। बिंद्रा ने जवाब दिया, "1) खत्म होतीं स्किल्स की पहचान। 2) (ओलंपिक्स) में लगातार 2 बार असफल। 3) युवा ऐथलीट को अपना स्थान देने का उपयुक्त समय!"

Load More