फोटो ऑफ द डे: भगवान राम के चीनी ड्रैगन को मारने वाली तस्वीर पर ताइवान न्यूज़

लद्दाख में चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद ताइवानी वेबसाइट 'ताइवान न्यूज़' ने भगवान राम के चीनी ड्रैगन को मारने की कोशिश वाली तस्वीर को 'फोटो ऑफ द डे' कहा है। तस्वीर पर लिखा है, "हम जीतते हैं...हम मारते हैं।" गौरतलब है, यह तस्वीर हॉन्ग-कॉन्ग के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म LIHKG पर वायरल हो गई है।

Load More