'फोनपे' ने यूपीआई के लिए आईसीआईसीआई बैंक से किया करार, मौजूदा @ybl हैंडल बरकरार
यूपीआई आधारित लेनदेन के लिए आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी के बाद शुक्रवार देर रात 'फोनपे' की यूपीआई सेवाएं बहाल हो गईं। साझेदार बदलने के बावजूद 'फोनपे' यूज़र्स को @ybl के साथ समाप्त होने वाले मौजूदा यूपीआई आईडी के इस्तेमाल की अनुमति दी गई है। गौरतलब है, येस बैंक पर पाबंदी लगने के बाद 'फोनपे' 24 घंटे तक डाउन था।