फ्रांसीसी टीचर ने पूरे शरीर पर कराए टैटू व आंखें कराईं काली; किंडरगार्टन को पढ़ाने से रोका गया

अपने शरीर-चेहरे व जीभ पर टैटू कराने और आंखों को पूरा काला कराने वाले 35-वर्षीय फ्रांसीसी प्राथमिक स्कूल टीचर सिल्वेन हेलेन के मुताबिक, उन्हें किंडरगार्टन को पढ़ाने से रोक दिया गया है। 3-वर्षीय बच्चे के माता-पिता की शिकायत थी कि हेलेन को देखकर उनके बेटे को बुरे सपने आए। वह 6-वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को पढ़ा सकते हैं।

Load More