बैंकों के लिए क्रेडिट कार्ड व छोटे लोन में बढ़ रहा डिफॉल्ट का खतराः रिपोर्ट
सीआरआईएफ हाई मार्क की 'हाउ इंडिया लेंड्स एफवाई-25' रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में छोटे लोन में डिफॉल्ट का दबाव लगातार बढ़ रहा है। बकौल रिपोर्ट, वर्ष 2024-25 में ₹5 लाख से कम वाले होम लोन की कैटेगरी में मिड-स्टेज डिफॉल्ट (31-90 दिन का बकाया) 4.94% पहुंच गया। वहीं, लेट-स्टेज स्ट्रेस (91-180 दिन तक बकाया) 1.62% से 1.95% हो गया।