बैंक अकाउंट से आधार करना है लिंक? जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

बैंक अकाउंट से आधार लिंक करने के लिए पहले बैंक की वेबसाइट पर जाकर नेट बैंकिंग लॉगिन करें और 'माय अकाउंट' या 'सर्विसिज़' सेक्शन में जाकर 'अपडेट आधार विथ बैंक अकाउंट' पर क्लिक करें। फिर दो बार आधार नंबर दर्ज कर 'सब्मिट' करें। अगर सभी जानकारी सही है तो आधार सफलतापूर्वक लिंक होने का एक कन्फर्मेशन मेसेज या ईमेल/एसएमएस मिलेगा।

Load More