बैंक की नौकरी छोड़ ₹5 वाली आइसक्रीम बेचती थीं यह महिला, ₹300 करोड़ पहुंचाया पति का बिज़नेस

'हैंग्यो आइसक्रीम' की को-फाउंडर व वीपी दीपा प्रदीप पाई अपने पति प्रदीप पाई का बिज़नेस में हाथ बंटाने के लिए मुंबई में बैंक की सरकारी नौकरी छोड़कर बिना इलेक्ट्रिसिटी वाले गांव में शिफ्ट हो गई थीं। दोनों ने 1997 में ₹5 वाली 'हैंग्यो सॉफ्टी' बेचनी शुरू की जो आगे चलकर 'हैंग्यो आइसक्रीम' बनी जिसका वर्तमान में कारोबार ₹300 करोड़ है।

Load More