बैंक ब्रांच और ATM खोजना हुआ आसान, इस बैंक ने लॉन्च किया Locate IOB

सरकारी बैंक इंडियन ओवरसीज़ बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए 'लोकेट आईओबी' नामक नई सर्विस शुरू की है। इस सर्विस के ज़रिए ग्राहक बैंक की शाखाओं और एटीएम का पता आसानी से लगा सकेंगे। यह सर्विस ग्राहकों को सटीक पते और दिशा-निर्देश, शाखाओं के IFSC कोड और सीधे वेबसाइट से शाखा में फोन करने का विकल्प भी देगी।

Load More