बैंक मैनेजर ने केरल में कैंटीन में बैन किया बीफ, विरोध में कर्मचारियों ने आयोजित किया 'बीफ फेस्ट'
कोच्चि (केरल) स्थित केनरा बैंक की एक शाखा के कर्मचारियों ने अपने क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा कैंटीन में बीफ बैन किए जाने के बाद 'बीफ फेस्ट' आयोजित कर विरोध जताया। बैंक एम्प्लॉइज़ फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेता एसएस अनिल ने कहा, "भारत में हर व्यक्ति को अपना खाना चुनने का अधिकार है...हम किसी को बीफ खाने के लिए...मजबूर नहीं कर रहे।"