बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना के कार्यकाल के दौरान हुए चुनावों की होगी जांच, बनाई गई टीम
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के कार्यकाल के दौरान देश में हुए आम चुनावों की जांच के लिए एक टीम बनाई है। यह टीम 2014, 2018 और 2024 में संपन्न हुए चुनावों की जांच करेगी। गौरतलब है कि विपक्ष ने शेख हसीना पर अवैध तरीके से चुनाव जीतने का आरोप लगाया था।